क्षेत्रीयहमीरपुर

दो हत्याओं के बाद चिल्ली गांव में बनी आस्थाई पुलिस चौकी, तीन दरोगा व नौ कांस्टेबल तैनात

Spread the love

Temporary Police Outpost Chilli: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में पुलिस चौकी बनाई गई है। यहां डेढ़ माह में दो हत्या हो चुकी हैं।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में डेढ़ माह में दो हत्याओं के बाद आस्थाई पुलिस चौकी बना दी गई है। जिसमें तीन दरोगा और नौ कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। जो हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखेंगे।

यह भी पढ़ें  डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम

चिल्ली गांव में 22 मई की रात अनिल राजपूत व उसकी पत्नी गीता पर जानलेवा हमला हुआ था। गीता की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक माह तक चले इलाज के बाद अनिल की जान बची। 5 जुलाई को अनिल के परिवारी दादा विजय बहादुर उर्फ बौरा की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें  Chilli murder case: पत्नी से अवैध संबंध का शक था, फावड़े से कर दी थी वृद्ध की हत्या

हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। जहां एसआई सत्यप्रकाश वर्मा, प्रेमचंद्र राम व सुरेंद्र कुमार पटेल की गांव में तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें  Chilli Blind Murder Case: पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया चिल्ली हत्याकांड का आरोपी, दोनों पैरों में लगी गोली

Temporary Police Outpost Chilli: हेड कांस्टेबल सुनील तिवारी, सुभाष चंद्र, अनिरुद्ध यादव, विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल शिवम दुबे, प्रदीप कुमार, सन्नी मलिक, रवि वर्मा व डेगराज सिंह की तैनाती की गई है। इन्हें अग्रिम आदेश तक गांव में ही रहने के निर्देश हैं। यह पुलिसकर्मी हर आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version