उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

उत्कृष्ठ शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक भुवनेश तिवारी लखनऊ में हुए सम्मानित

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Teacher Bhuvnesh Tiwari honored in Lucknow for excellent teaching work
Teacher Bhuvnesh Tiwari honored in Lucknow for excellent teaching work

 

Hamirpur, UP ; लखनऊ में जी 20 अंतर्गत जन भागीदारी, निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, डिजिटल लर्निंग संगोष्ठी, सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें राठ क्षेत्र के गल्हिया गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भुवनेश तिवारी को सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

समारोह में मौजूद संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार, डायट प्राचार्य लखनऊ, सहायक शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह व वरिष्ट डायट प्रवक्ता सुनील सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। भुवनेश तिवारी को सितंबर में राज्य अध्यापक पुरस्कार मिल चुका है। वहीं अनेक राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!