क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव: लक्ष्य परिवार के हेल्थ कैंप में 1020 मरीजों का हुआ इलाज

Spread the love

Swami Brahmanand Health Camp: राठ में स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव पर लक्ष्य परिवार द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1020 मरीजों ने जांच कराई और उपचार प्राप्त किया। 40 दानदाताओं ने रक्तदान किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों की जांच की।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: राठ में स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव के अवसर पर लक्ष्य परिवार द्वारा रविवार को बीएनवी इंटर कॉलेज, राठ में एक भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp Rath) आयोजित किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कुल 1020 मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया।

 

यह भी पढ़ें: हमीरपुर; स्वामी ब्रम्हानंद जी के सपने को साकार करने में जुटा लक्ष्य परिवार, पिछड़े क्षेत्र में जला रहे शिक्षा की अलख

 

शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टर

स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल टीम द्वारा लगभग सभी प्रमुख बीमारियों की जांच की गई। शिविर में मौजूद विशेषज्ञ इस प्रकार रहे:

  • न्यूरो सर्जन एवं फिजीशियन
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जन
  • यूरो सर्जन
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
  • अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ
  • बाल रोग विशेषज्ञ
  • दंत रोग विशेषज्ञ
  • त्वचा रोग विशेषज्ञ
  • फिजियोथैरपी विशेषज्ञ
  • कैंसर रोग विशेषज्ञ

इसके साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भी मरीजों का उपचार किया। शिविर में सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं।

 

 

रक्तदान शिविर भी रहा आकर्षण का केंद्र

स्वास्थ्य शिविर के साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।
इसमें 40 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज को सेवा का संदेश दिया।

सीएचसी राठ और नौरंगा के डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ, साथ ही स्थानीय प्राइवेट मेडिकल स्टोर और दवा विक्रेताओं ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

 

यह भी पढ़ें: इस गेरुए वस्त्रधारी साधु से कांपते थे अंग्रेज अफसर, यातनाएं सहीं पर नहीं डिगा हौसला

 

प्रतिमा स्थापना और अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित

लोधी राजपूत छात्रावास में प्रबंधक डॉ. उमाकांत सिंह द्वारा स्वामी ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा स्थापना कराई गई। रविवार को प्रतिमा का विधिवत अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

 

नवोदय मॉक टेस्ट में 180 छात्रों ने दी परीक्षा

लक्ष्य परिवार द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया गया।
इसमें 180 छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा और तैयारी की भावना को बढ़ावा मिला।

 

यह भी पढ़ें: फॉर्ब्स वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुई आरती की बालों से बनी 155 फिट लंबी पेंटिंग

 

स्वास्थ्य शिविर समाज सेवा की उत्कृष्ट पहल

स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव पर आयोजित यह बड़ा स्वास्थ्य शिविर (Swami Brahmanand Health Camp) ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूरा करता नजर आया। राठ सहित आसपास के इलाकों के लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और इसे बेहद सराहा।

 

स्वास्थ्य शिविरों और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइटhttps://nhm.gov.in/

 

4 thoughts on “स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव: लक्ष्य परिवार के हेल्थ कैंप में 1020 मरीजों का हुआ इलाज

  • QQ88 – Thương hiệu cá cược đẳng cấp châu Á, nổi bật với tốc độ siêu mượt, tỷ lệ thưởng cạnh tranh và kho game đa dạng. Nơi giải trí bùng nổ mỗi ngày.

  • QQ88 – Sân chơi cá cược trực tuyến uy tín châu Á, bảo mật cao, giao dịch nhanh, ưu đãi lớn mỗi ngày. Trải nghiệm casino, thể thao và nổ hũ siêu hấp dẫn.

  • QQ88 – Sân chơi cá cược trực tuyến uy tín châu Á, đa dạng game, giao dịch nhanh, bảo mật cao, khuyến mãi lớn mỗi ngày dành cho mọi cược thủ.

  • “QQ88 – Sân chơi cá cược đẳng cấp châu Á, bảo mật cao, nạp rút nhanh 24/7. Hàng trăm game hấp dẫn từ casino, nổ hũ, đá gà đến thể thao đang chờ bạn khám phá.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version