क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर ने नोयडा को 75 रनों से हराया

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

Hamirpur News : राठ के बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को कानपुर व नोयडा के बीच मैच हुआ। कानपुर ने नोयडा को 75 रनों से हराकर पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। मुख्य अतिथि जालौन के डॉ. हरिश प्रताप व टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

 

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : राठ ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया

 

कानपुर के कप्तान सुमित राठौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कानपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 199 रन बनाए। जिसमें सुधांशु के 5 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 60 रन रहे। नोएडा के गेंदबाज उत्कृष्ट ने 4 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम का प्रदर्शन खराब रहा। पूरी टीम मात्र 125 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसमें बल्लेबाज सौरभ के 25 और गजेंद्र के 23 रनों का योगदान रहा। कानपुर के गेंदबाज सुशील व अमन तिवारी ने 3-3 विकेट लिए। सुशील को मैन आफ़ द मैच चुना गया। अंपायर विपुल व इमरान रहे। कमेंट्री सीतू सेंगर व देवेंद्र राजपूत ने की। वहीं स्कोरर आशीष द्विवेदी रहे।

error: Content is protected !!