Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा इस वर्ष का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार
Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा व गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय व विदेशी मूल के नागरिकों को यह पुरस्कार दिया जाता है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार के लिए 15 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह पुरस्कार शिक्षा व गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को दिया जाता है। आवेदन समिति की बेवसाइट www.thesbaward.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश राजपूत व सचिव नरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कार के लिए पात्रता शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अतुलनीय कार्य है। यह कार्य यह पुरस्कार बुंदेलखं डमें शैक्षिक क्रांति के जनक, अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी ब्रह्मानंद के दो विशिष्ट अवदानों शिक्षा व गोसेवा से प्रेरित होकर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें PAN कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: बिना आधार अब नहीं बनेगा PAN, जानिए पूरी डेडलाइन और सजा
Swami Brahmanand Award 2025: महान क्रांतिकारी संत के नाम पर यह पुरस्कार मिलना अपने आप में गौरव की बात है। प्रत्येक वर्ष भारतीय व गैर भारतीय नागरिकों का पुरस्कार के लिए चयन होता है। विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वामी ब्रह्मानंद की कांस्य प्रतिमा, कांस्य पदक, सनद, अंग वस्त्र व दस हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
Youre so cool! I dont suppose Ive read something like this before. So nice to seek out any person with some original ideas on this subject. realy thanks for starting this up. this website is one thing that is wanted on the web, somebody with just a little originality. helpful job for bringing one thing new to the internet!