राठ में युवक ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की, सुबह परिजनों को मिला शव
Suicide by hanging with sari: राठ में युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या के कारण पर चुप्पी साधे हैं।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में युवक ने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या किए जाने का कारण नहीं बता पाए हैं। मृतक एक बाइक एजेंसी में कर्मचारी था। मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें International Book of Records में दर्ज हुई बालों से बनी आरती की पेंटिंग
राठ के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी रवि साहू ने बताया कि मंगलवार रात में उनके छोटे भाई दीपांशु उर्फ विक्की पुत्र कृष्ण कुमार साहू ने अपने कमरे में साड़ी से फंदा लगा लिया। बुधवार सुबह करीब 6 बजे परिजनों को जानकारी हुई। तब तक उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें दबंग ने रोकी जल निकासी, खेतों में भरा पानी, फरियाद लेकर तहसील पहुंचे किसान
बड़े भाई रवि ने बताया कि भाई अविवाहित था और एक बाइक एजेंसी में काम करता था। मां माया को रोता बिलखता छोड़ गया है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

I like your writing style really loving this site.
whoah this weblog is great i really like reading your posts. Stay up the great work! You recognize, a lot of individuals are hunting round for this info, you could help them greatly.