राठ के स्टेट बैंक तिराहे से छात्रा हुई लापता, कॉलेज में एडमिशन कराने आई थी
Student goes missing: राठ के स्टेट बैंक तिराहे से एक छात्रा लापता हो गयी। खोजबीन कर थक चुके परिजन कोतवाली पहुंचे और बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: कालेज में दाखिला कराने गयी नाबालिग छात्रा अंतिम बार स्टेट बैंक तिराहे पर देखी गई। जहां से वह लापता (Student goes missing) हो गई। परिजन खोजबीन करते रहे पर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। थक हारकर पुलिस से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका
मझगवां थाने के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी (17) कस्बे के एक कॉलेज में दाखिला कराने गई थी। दोपहर करीब 2 बजे स्टेट बैंक तिराहे के पास देखी गई। जहां से वह लापता हो गई। काफी खोजबीन की पर बेटी का कहीं पता नहीं चला। बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी है।