मनुष्य को पतन के रास्ते पर ले जाता है अहंकार- पं. गोकर्ण शास्त्री
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ शहर के बुधौलियाना मोहल्ला में श्रीमद भागवत कथा महापुराण का आयोजन चल रहा है। जिसमें बुधवार को भगवान शिव व पार्वती विवाह की कथा का रसपान कराया गया। श्रीमद भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।
कथा वाचक पं. गोकर्ण शास्त्री ने महाराज दक्ष की कथा सुनाते हुए कहा मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार पतन के मार्ग पर ले जाता है। कहा राजा दक्ष को अहंकार था। उन्होंने यज्ञ किया जिसमें अपने दामाद भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किया।
सती ने पति भगवान शंकर की बात नहीं मानी व पिता के घर यज्ञ में पहुंच गईं। जहां पति का अपमान सहन नहीं हुआ व खुद को भस्म कर लिया। कथा वाचक ने कहा इन्हीं सती ने अपना अगला पार्वती के रूप में हिमालय के यहां लिया।
समय के साथ भगवान शिव व पार्वती का विवाह हुआ। इस अवसर पर पारीक्षित देवेंद्र राजपूत, सुमन राजपूत, रामस्वरूप राजपूत, उर्मिला, मौन साधना केंद्र के संचालक नीलू महाराज, छत्रपाल राजपूत, अजय राजपूत आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।