गुलाब की महक से किया नए साल का आगाज, रिश्तों को दी गर्माहट
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : जनपद में युवा जोड़ों ने गुलाब की महक से किया नए साल का आगाज। एक दूसरों से मिलकर रिश्तों को गर्माहट दी गयी। तीन दिन की भीषण सर्दी के बाद गुनगुनी धूप के साथ नववर्ष का स्वागत हुआ। युवाओं ने एक दूसरे को गुलाब भेंट कर बधाई दी। चौपरा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मौसम साफ रहने से युवाओं का जोश दोगुना रहा।
यह भी पढ़ें कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, एक दूसरे को दी पटखनी
नए साल के जश्न पर कड़ाके की ठंड भी बेअसर रही। मंगलवार रात ढाबों व रेस्टोरेंट में युवाओं ने बीते वर्ष को अलविदा करते हुए नए वर्ष का स्वागत किया। देर रात तक पार्टियां चलतीं रहीं। बुधवार सुबह साल के पहले दिन पर युवाओं में जोश देखा गया। युवक युवतियां हाथों में गुलाब छिपाए एक दूसरे से मिलने के बेताब देखे गए।
यह भी पढ़ें जेसीआई ने हवन पूजन कर मनाया नया साल
चौपरा मंदिर व दाता गढ़ी के आसपास युवाओं की भीड़ देखी गई। प्रेमी जोड़ों ने भी नए साल पर एक दूसरे से मिलकर अपने जज्बातों का इजहार किया। नए साल पर फूलों की जमकर खरीददारी हुई। देशी गुलाब 30 रुपये से लेकर विदेशी गुलाब 3 सौ रुपये तक बेचे गए। वहीं बुके तीन सौ से 15 सौ रुपये कीमत के रहे। सिगल गुलाब युवाओं की पहली पसंद रही।
ट्रक के पहिये में फंस कर दस मीटर घिसटा मिस्त्री, डेढ़ घंटे तक पहिये के नीचे तड़पने के बाद मौत
सहेलियों पर लगाया गहने चोरी करने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ केस
राठ में आमने सामने टकराईं दो बाइक, महोबा के राजमिस्त्री की मौत
Hamirpur News : रेफ्रिजरेटर में हुआ धमका और धू धू कर जल उठा घर, लाखों की गृहस्थी हुई खाक
रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला