उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयराज्यहमीरपुर

राठ में श्रीनिवास बुधौलिया के सिर दूसरी बार सजा जीत का सेहरा

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Srinivas Budhauliya Bablu Maharaj became Rath Municipality President
Srinivas Budhauliya Bablu Maharaj became Rath Municipality President

 

 

Hamirpur, UP ; राठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया ने 2740 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने सपा के दानिश शरीफ को हराया। श्रीनिवास बुधौलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। 2017 के चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी।

 

 

 

 

राठ गल्ला मंडी में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना हुई। अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली। उनके विजय रथ को रोकने के लिए सपा प्रत्याशी दानिश शरीफ, निर्दलीय प्रत्याशी रेखा यादव व बसपा प्रत्याशी विमलेश यादव पूरी ताकत से लगे रहे।

 

 

 

 

 

मतगणना के आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए हुए श्रीनिवास बुधौलिया ने सब को शिकस्त दे दी। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच गाड़ियों के काफिले के साथ मतगणना केंद्र से घर पहुंचे। इस दौरान विधायक मनीषा अनुरागी के साथ विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

9 thoughts on “राठ में श्रीनिवास बुधौलिया के सिर दूसरी बार सजा जीत का सेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!