मऊरानीपुर की टीम ने रस्साकशी में दिखाया जोर और बन गई विजेता
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बुंदेलखंड मालवीय स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का 128वां जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान लगातार कार्यक्रमों की झड़ी लगी हुई है। बुधवार को ब्रह्मानंद महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ एसएल पाल, डॉ एसवी सिंह बनारस कांठ डेरी डेवलपमेंट हेड व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के डॉ सूरजपाल ने स्वामी ब्रह्मानंद को पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम से पूर्व वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
यह भी पढ़ें – Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए
रस्साकशी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता हुई। जिसमें अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर बालिका टीम प्रथम रही। बीएनवी डिग्री कालेज की टीम दूसरे स्थान पर आई। सौ मीटर दौड़ छात्रा में प्रतिमा ने प्रथम, नीलम राजपूत द्वितीय व कविता ने तृतीय स्थान पाया। छात्र वर्ग में अखिलेश कुमार प्रथम, सीताराम पाल द्वितीय व बृजेश कुमार तृतीय रहे। दो सौ मीटर छात्रा में प्रतिमा प्रथम, लीला देवी द्वितीय, कविता तृतीय स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें – Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा
दो सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अखिलेश कुमार प्रथम, सीताराम पाल द्वितीय व बृजेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में कृषि विज्ञान संकाय की छात्राएं विजेता रहीं। निर्णायक मंडल में पूर्व प्राचार्य डॉ नीलम सिंह व डॉ सुरेंद्र सिंह आदि रहे। संयोजक डॉ सरजू नारायण, डॉ आरएस सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ मोतीलाल, डॉ राकेश शर्मा, डॉ कमलेश राजपूत ,डॉ शीला सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ सतीश, डॉ अंकिता सैनी, डॉ दीपक सिंह, डॉ पीयूष, अमित विशेन, दुर्गेश पटेल आदि मौजूद रहे।

live sex free. Click Here: https://porno-sex.cam/
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.info/kz/register?ref=K8NFKJBQ
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.