सबसे दूर पहुंचा खुशबू, अंकित का भाला व प्रिंस का गोला
नेहा वर्मा, संपादक ।
ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ में संत प्रवर स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का जन्मोत्सव समारोह
Hamirpur, UP : शिक्षा के सागर, त्यागमूर्ति, क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद के 129 वें जन्मदिवस समारोह के अंतर्गत ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। गुरुवार को दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, खो खो, रस्साकसी, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।
चार सौ मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में कविता प्रथम, रोशनी द्वितीय, नीलम तृतीय, छात्र वर्ग में अखिलेश कुमार प्रथम, कुलदीप द्वितीय व संजय राजा तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में आनंद कुमार ने पहला, संदीप सिंह राय ने दूसरा, अखिलेश कुमार ने तीसरा, गोला फेंक में प्रिंस कुमार प्रथम, कृष्ण दत्त द्वितीय व अखिलेश कुमार तृतीय रहे।
भाला फेंक में खुशबू ने पहला, प्रियंका ने दूसरा, रोशनी ने तीसरा, छात्र वर्ग में अंकित सिंह ने पहला, अखिलेश कुमार ने दूसरा व विमलेंद्र ने तीसरा स्थान पाया। अंतर महाविद्यालय रस्साकसी में ब्रह्मानन्द महाविद्यालय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम को हराया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा हम सभी को पूज्य स्वामी जी के पगचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ अजयपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ आराधना राजपूत, अमित बिसेन, डॉ नरेश कुमार सिंह, प्रोफेसर हल्के प्रसाद, डॉ आरपी सिंह, डॉ दशरथ सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सतीश राजपूत, डॉ उमाकांत सिंह, डॉ आरबी शर्मा आदि रहे। संचालन डॉ सरजू नारायण ने किया।