बहन फोन करती रही और कमरे में फंदे पर लटका था भाई
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के छोटी जुल्हैटी मोहल्ले में बहन अपने भाई को फोन करती रही पर कोई जवाब नहीं मिला। जब पड़ोसी बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे तो वहां युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक घर में अकेला रहता था।
छोटी जुल्हैटी मोहल्ला निवासी कन्नू ने बताया उनके छोटे भाई दीन मोहम्मद (35) की पत्नी शबाना उन्हें छोड़ कर दस साल पहले कहीं चलीं गईं थीं। उनका पुत्र आशिक (14) हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दीन मोहम्मद घर में अकेले रहते थे।
सोमवार सुबह जालौन जिले के कोटरा निवासी उनकी बहन रुबीना ने दीन मोहम्मद को फोन किया। फोन रिसीव न होने पर उन्होंने पड़ोसी इदरीश को फोन कर भाई से बात कराने के लिए कहा। मकान का गेट अंदर से बंद था।
पड़ोसी गेट तोड़ कर अंदर पहुंचे। जहां दीन मोहम्मद का शव कमरे में गमछे के फंदे से लटका मिला। मृतक कपड़ा सिलाई का काम करते थे। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.