क्षेत्रीयहमीरपुर

ओम गुप्ता बने शिशुभारती के अध्यक्ष, मंत्री का पद काव्या शर्मा ने संभाला

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

Shishu Bharti was formed in the Saraswati Shishu Mandir of Rath.
शिशु भारती के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते प्रीतम सिंह

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिशुभारती का गठन हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों को अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर आसीन किया गया। सोमवार को शिशुभारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान रहे।

 

 

 

 

You may also like this 👉 जेसी सप्ताह में डांस प्रतियोगिता, फिल्मी गीतों पर बच्चों ने लगाए ठुमके

 

 

 

 

Shishu Bharti was formed in the Saraswati Shishu Mandir of Rath.
Shishu Bharti was formed in the Saraswati Shishu Mandir of Rath.

समारोह के मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह किसान ने बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा का संचार किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार पत्थर को तराश कर मूर्ति बनाने पर लोग उसके सामने नतमस्तक होते हैं। इसी तरह बच्चों को खुद में निखार लाना चाहिए। जिससे दुनियां उनकी प्रतिभा का लोहा माने। उन्होंने कहा मंदिर के बाहर नारियल फोड़ने के लिए भी पत्थर होता है। जिसका कोई महत्व नहीं माना जाता।

 

 

 

You may like this 👉 मनु व सतरूपा ने भगवान को पुत्र रूप में पाने की ठानी हठ

 

 

 

Shishu Bharti was formed in the Saraswati Shishu Mandir of Rath.
Shishu Bharti was formed in the Saraswati Shishu Mandir of Rath.

समारोह में शिशुभारती के अध्यक्ष ओमगुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रनील, मंत्री काव्या शर्मा, सेनापति आशिक यादव, सहसेनापति आदित्य शर्मा, अतिथि प्रमुख शिप्रा निगम व वंदना प्रमुख निकिता को शपथ दिलाई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुनीम बाबू अग्रवाल, प्रधानाचार्य जयवीर सिंह, शिशुभारती प्रमुख जगमोहन, नंदकिशोर, मुरलीधर, शिवकुमार, हरगोविंद, सपना गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

One thought on “ओम गुप्ता बने शिशुभारती के अध्यक्ष, मंत्री का पद काव्या शर्मा ने संभाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!