क्षेत्रीयहमीरपुर

कछवाकला गांव में डेढ़ माह से सचिव नहीं, विकास कार्य हुए ठप

Spread the love

Secretary not appointed Kachhwakala: बिना सचिव के विकास कार्य ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के भी काम नहीं हो पा रहे। डेढ़ माह से यह हालत है। सुनने वाला कोई नहीं।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: गोहांड विकास खंड के कछवा कला गांव में डेढ़ माह से सचिव की तैनाती नहीं है। जिससे विकास कार्यों सहित जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि काम ठप पड़े हैं। सरकारी मदद के लिए सर्वे कार्य भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही सचिव की तैनाती की मांग की है।

यह भी पढ़ें  राठ में 7 साल की बच्ची से रेप: चाचा कहकर जिसकी गोदी में खेलती थी वही बन गया हैवान

कछवा कला गांव की रामदेवी अहिरवार पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते उनका मकान गिर गया है। वह गर्भवती हैं और सिर छिपाने को जगह नहीं बची। सचिव के न होने से सर्वे कार्य नहीं हो पाया है। सुनील खां ने बताया कि 27 जुलाई को पिता मान खां की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। जिनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना है। सचिव के न होने से मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है।

यह भी पढ़ें  पति को बांधकर प्रेमी से बनाती थी संबंध! बुलंदशहर की रुबीना-सलीम की कहानी रूह कंपा देगी

ग्रामीण मनमोहन सेंगर, नरेश राजपूत ने बताया कि गांव में तैनात सचिव शिवा वर्मा का करीब डेढ़ माह पूर्व फतेहपुर स्थानांतरण हो गया था। जिसके बाद किसी सचिव की तैनाती नहीं हुई है। कई बार बीडीओ को लिखित में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव न होने से सभी काम ठप पड़े हैं।

Secretary not appointed Kachhwakala: वहीं इस संबंध में बीडीओ एसएन कश्यप ने कहा कि नए सीडीओ ने चार्ज ले लिया है। उनके संज्ञान में मामला लाकर एक दो दिन में सचिव की तैनाती की जाएगी।

One thought on “कछवाकला गांव में डेढ़ माह से सचिव नहीं, विकास कार्य हुए ठप

  • Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version