क्षेत्रीयहमीरपुर

संत श्री ब्रजबल्लभदास विद्या मंदिर के सृजन समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर के बुधौलियाना मोहल्ला स्थित संत श्री ब्रजबल्लभदास विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह सृजन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सेंगर, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी रहे। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा।

 

 

 

यह भी पढ़ें – महाआरती में मां भगवती के साधकों ने दिलाया नशा मुक्ति का संकल्प

 

 

School children presented cultural programs in the anniversary celebration
School children presented cultural programs in the anniversary celebration

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा खुशबू, विनीता, सीमा आदि ने सरस्वती वंदना से की। वहीं शालिनी, साधना, यशिका आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सोनिया, हर्षिता, पलक आदि ने विद्यालय गीत के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया। शिवा, निखिल, अनूप आदि ने गड़बड़ पाठशाला नाटक के माध्यम से शिक्षा के गिरते स्तर पर व्यंग कसा। खुशबू, स्नेहा, माही आदि ने गीत के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरा।

 

 

 

यह भी पढ़ें – जो देता है खुशहाली, जिसके दम पर है हरियाली, आज वही बर्बाद हुआ

 

 

School children presented cultural programs in the anniversary celebration
School children presented cultural programs in the anniversary celebration

छात्र यशेंद्र, स्नेहा तिवारी, रामजी आदि ने प्रधानी चुनाव हास्य नाटिका से सभी को गुदगुदाया। कब्बाली, सुदामा चरित्र, हास्य व्यंग, गीत, नृत्य, नाटिकाओं के माध्यम से मनोरंजन करने के साथ कुरीतियों पर चोट की। मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सेंगर, भरत अनुरागी, प्रबंधक जीतेंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य जूनियर बृजकिशोर रावत, प्रधानाचार्य प्राइमरी अशोक कुमार नगायच, कार्यक्रम संचालक कार्तिकेय सोनी आदि मौजूद रहे।

11 thoughts on “संत श्री ब्रजबल्लभदास विद्या मंदिर के सृजन समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!