राठ में बैंक का कर्ज चुकता न होने पर विद्यालय भवन हुआ सीज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में एसबीआई बैंक शाखा से विद्यालय भवन निर्माण के लिए लिया गया 30 लाख का ऋण चुकता नहीं किया गया। न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने विद्यालय भवन को सील कर दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक के वसूली शाखा के रेजुएलेशन एजेंट दिनेश शुक्ला ने बताया बुधौलियाना मोहल्ला निवासी जयशंकर व उनकी पत्नी नीतू देवी ने विद्यालय निर्माण व संचालन के लिए बैंक से 30 लाख का ऋण लिया था।
इस धनराशि से अतरौलिया मोहल्ले में विद्यालय के लिए भवन तैयार किया गया। निर्धारित समय पर ऋण की धनराशि चुकता नहीं की गई। नोटिस जारी किया गया पर विद्यालय संचालकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिस पर मामला न्यायालय पहुंचा।
बताया उच्च न्यायालय व जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर भवन की कुर्की व सीज की कार्रवाई की गई। तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, लेखपाल लोकेंद्र व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बताया विद्यालय को सीज कर दिया गया है।