क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur: सविता-सेन समाज के जिलाध्यक्ष बने राजीव आर्य उर्फ रज्जू

Spread the love

Savita Sen society president: सविता-सेन समाज के जिलाध्यक्ष बने एडवोकेट राजीव आर्य उर्फ रज्जू। कुंवर बहादुर कोषाध्यक्ष व मंगल सेन को महामंत्री चुना गया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ शहर के भटियाना मोहल्ल के गणेश मंदिर में सविता, सेन समाज की वार्षिक बैठक हुई। जिसमें जिला व तहसील इकाई पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें  राठ में गैंगस्टर के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, 52 लाख की संपत्तियां हुई कुर्क

निर्वाचन अधिकारी एवं संरक्षक मंडल चंद्रभान सविता, श्यामलाल सविता, जयप्रकाश लींगा व लखनलाल परछा रहे। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष राजकिशोर आर्य का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें राजीव आर्य उर्फ रज्जू एडवोकेट को जिलाध्यक्ष (Savita Sen society president), कुंवर बहादुर को कोषाध्यक्ष व मंगल सेन को महामंत्री चुना गया।

यह भी पढ़ें  चिल्ली हत्याकांड में चौंकाने वाला बयान: एक नहीं चार नकाबपोशों ने किया था हमला

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवचरण सेन पेंटर, सूचना एवं प्रचार मंत्री विनोद आर्य बाबू, उपाध्यक्ष हरिकांत आर्य, सचिव मनोज आर्य बनाए गए। इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष सबल सेन, महामंत्री ओमप्रकाश सेन कल्लू, संगठन मंत्री सीताराम सेन को चुना गया। अध्यक्षता कुंवर बहादुर बाबू ने की। पूर्व सभासद सत्यनारायण सेन, राजकिशोर आर्य, संदीप आर्य, अमित आर्य, राजू आर्य, शिवकुमार सविता, कपिल सेन, उद्धव प्रसाद सेन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version