क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के रामलीला मैदान में सदानंद तत्वज्ञान परिषद का सत्संग समागम

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ के रामलीला मैदान में सदानंद तत्वज्ञान परिषद पांच दिवसीय सत्संग व भजन कीर्तन का आयोजन कर रहा है। पहले दिन बुधवार को लौकिक व पारलौकिक जीवन के बारे में जानकारी दी गई।
महात्मा कृष्ण दास ने बताया कि हमारा जीवन लौकिक और पारलौकिक दो भागों में बंटा हुआ है। नीचे से ऊपर की ओर चलेंगे तो पहला लौकिक और दूसरा पारलौकिक है।

 

 

 

सत्संग में बताया कि लौकिकता में जिस प्रकार शरीर, परिवार और संसार तीनों ही दिखाई दे रहा है, उसी प्रकार पारलौकिकता वाले जीव, ईश्वर और परमेश्वर तीनों भी दिखाई देते हैं। महात्मा दीपक ने कहा कि पारलौकिकता के ज्ञान से मानव जीवन को संपूर्ण रूप से समझा जा सकता है। कहा कि सच्चे सदगुरु की शरण में पारलौकिकता का ज्ञान मिलता है।

error: Content is protected !!