उर्मिला देवी विद्यालय में समीक्षा व प्रियांशी बनीं मेंहदी प्रतियोगिता की विजेता
नेहा वर्मा, संपादक ।
समाचार सार –
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के चरखारी रोड स्थित उर्मिला देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आधा सैकड़ा छात्राओं ने हाथों में कलात्मक मेंहदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने जूनियर व सीनियर वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की विजेताओं का चयन किया।
50 छात्राओं ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
मेंहदी प्रतियोगिता में अंशिका, गरिमा, रिया, राशि, आंचल, यशिका, साधना, महक, माही, अभिलाषा, प्रीति, श्वेता, समीक्षा, निशा, रिंकी, काजल, प्रियांशी, अनामिका, मुस्कान, हिमांशी,, अनुराधा आदि छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कोष्टा ने बताया जूनियर वर्ग में समीक्षा ने प्रथम, साधना ने द्वितीय व माही ने तृतीय स्थान पाया।
सीनियर व जूनियर वर्ग में विजेताओं की हुई घोषणा
सीनियर वर्ग में प्रियांशी प्रथम, अनामिका द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रधानाध्यापक ने बताया 8 अगस्त को समारोह के दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया छात्राओं के सर्वांगीण विकास व उनकी क्षमता में निखार लाने के लिए यह प्रतियोगिताएं कराईं जा रहीं हैं। मुख्य निर्देशक आरती वर्मा, रचना देवी, पंकज, अवधेश, हरदयाल, ज्ञानेंद्र, वीरेन्द्र, चिंतामन, सरमन, जयदेवी, जितेंद्र, विनीता, पूनम, वैष्णवी, मंतशा आदि मौजूद रहीं।