क्षेत्रीयहमीरपुर

संत कबीर ने दुनियां को दिया सामाजिक समानता का संदेश

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ के कबीर चौरा आश्रम में सामाजिक एकता के प्रणेता संत कबीर का 626 वां प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र से सीख लेने की प्रेरणा दी। वहीं नवनिर्वाचित नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों व सभासदों को सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से सर्व समाज को एकजुट रहकर उन्नति के पद में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समाज में समानता का संदेश संत कबीर ने ही दिया है। विधायक ने कहा वह संत कबीर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर वह हर वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

 

 

 

 

 

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत ने कहा सभी को एकजुट होकर भेदभाव की भावना मिटानी है। समारोह में नवनिर्वाचित राठ चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, कुरारा चेयरमैन आशारानी कबीर, सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी उर्फ राजा सहित राठ नगर पालिका से निर्वाचित हुए सभासदों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। संचालन डॉ विवेक नगायच ने किया।

 

 

 

 

 

इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अमरचंद अनुरागी, महामंत्री काशी प्रसाद, महिपाल अनुरागी, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण सोनी उर्फ दाऊ, प्रेमचंद अनुरागी, सभासद उपेंद्र कुमार उर्फ लालू शर्मा, सभासद दशरथ अनुरागी सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

3 thoughts on “संत कबीर ने दुनियां को दिया सामाजिक समानता का संदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!