राठ के स्वामी ब्रह्मानंद बांध में उतराता मिला साधु का शव
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र के मौदहा बांध में पुरैनी गांव स्थित बाला जी मंदिर के पुजारी का शव पानी में उतराता मिला। शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने नहाते समय फिसल कर गिरने से मौत की आशंका जताई है।
मुस्करा थाने के बिहूनी कला बड़ा डेरा निवासी जयराम राजपूत ने बताया उनके बड़े भाई जगभान सिंह (48) ने 12 साल पहले गेरूआ चोला धारण कर लिया था। तभी से उनका घर आनाजाना बंद हो गया। वह जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव स्थित बाला जी मंदिर में पुजारी थे।
मंगलवार दोपहर मौदहा बांध में जगभान सिंह का शव उतराता मिला। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को मामले की सूचना दी। जयराम ने बताया उनके भाई अधिकांश भ्रमण पर रहते थे। आशंका जताई घूमते हुए बांध पर पहुंचे। जहां नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक के नाम पर करीब ढाई बीघा कृषि भूमि है। उनकी पत्नी कस्तूरी, पुत्री पूजा (19) व पुत्र मंगल सिंह (15) अपने गांव में ही रहते हैं। खेती से परिवार का भरण पोषण होता है। कोतवाल भरत कुमार ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।