बारिश में गिरा मकान, मासूम बच्चों सहित 5 लोग मलबे में दबे
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र के लींगा गांव में बारिश से कच्चा मकान गिर गया। घर में सो रहे मासूम बच्चों सहित 5 लोग मकान के मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला। परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। वहीं मकान गिरने से गृहस्थी भी नष्ट हो गई।
लींगा गांव निवासी रामकरन (40) ने बताया बुधवार रात परिवार सहित घर मे सो रहे थे। देर रात तेज बारिश में उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के मलवे में रामकरन, उनकी मां मानवती (70), पत्नी शिवकुमारी (38), पुत्री शिवानी (10) व रागिनी (7) दब गईं।
चीखपुकार सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बाहर निकाला। रामकरन ने बताया सभी को मामूली चोटें आईं हैं। बताया उनके पास दो एकड़ कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रहने के लिए यही एकमात्र कच्चा मकान था। मकान गिरने से वह बेघर हो गए हैं।

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3