राठ के युवक की राजस्थान में डंपर से कुचलकर हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राजस्थान के रेवाड़ी में रहकर काम करने वाले जरिया थाना क्षेत्र के अलकछवा गांव निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें बाइक की टक्कर से महिला किसान की हुई मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा
अलकछवा गांव निवासी विक्रम ने बताया अपने भाई रूपेंद्र (19) के साथ राजस्थान के रेवाड़ी में एक धागा प्लांट में काम करते थे। बताया कि भाई रूपेंद्र रेवाड़ी के पास सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े थे। तभी वहां से निकल रहे डंपर ने रौंद दिया। दुर्घटना में रूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया पिता अतवार दिव्यांग हैं और खेती करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। मां कृष्णा, बहन रूबी व भाई विक्रम का रो रो कर बुरा हाल है।