उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में भीषण सड़क हादसा: डीसीएम की टक्कर से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Spread the love

Rath three youth died: हमीरपुर जिले के राठ में डीसीएम और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

राठ में दुर्घटनाग्रस्त बाइक व रोते बिलखते परिजन

 

Hamirpur News: राठ-पनवाड़ी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गलत साइड से आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

 

 यह भी पढ़ें : Voter list update UP: आप की एक गलती और वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानिए SIR अभियान का पूरा अपडेट

 

गलत साइड से आ रही थी डीसीएम

घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के पनवाड़ी मार्ग की है। ग्रामीणों के मुताबिक पनवाड़ी की ओर से आने वाली डीसीएम गलत साइड से चल रही थी। इसी दौरान बसेला गांव के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के समय तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं।

 

 

राठ पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगाए ग्रामीण

तीनों युवक मजदूरी कर लौट रहे थे घर

सदर गांव निवासी इंद्रपाल रैकवार ने बताया कि उनका बेटा बृजभान रैकवार (20) शुक्रवार को लकड़ी लोड करने ट्रक के साथ कस्बे गया था। उसके साथ गांव के श्रीकिशन श्रीवास (22) और राकेश कुमार श्रीवास (20) भी थे।
मजदूरी का काम खत्म करने के बाद तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी बसेला गांव के पास हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें : राठ में भीषण हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, सात घायल

 

ग्रामीणों ने तीन घंटे किया रोड जाम

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों की मांग थी कि जिलाधिकारी (DM) को मौके पर बुलाया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का एक हिस्सा लंबे समय से खराब है, जिसके कारण वाहन गलत साइड से गुजरते हैं और आएदिन हादसे हो रहे हैं।

 

 

राठ में जाम लगाए लोगों को समझाते एसडीएम व सीओ

Rath three youth died: अधिकारी पहुंचे मौके पर

सूचना पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, राठ और मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।

 

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में शिक्षक को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

 

मृतकों के परिवारों में कोहराम

  • बृजभान रैकवार (20) — मां मानकुंवर, पत्नी लक्ष्मी और 5 माह के बेटे आशीष के साथ चार भाई हैं जो बाहर मजदूरी करते हैं।
  • राकेश कुमार श्रीवास (20) — अविवाहित थे। मां रामश्री और तीन भाई राकेश, राजेश, विकास हैं।
  • श्रीकिशन श्रीवास (22) — अविवाहित थे। मां कल्लो और पांच भाई मानसिंह, जीतू, वीरेंद्र, मिथुन हैं।

परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर छा गई है।

 

राठ में पनवाड़ी रोड पर जाम में फंसी रोडवेज बस

Rath three youth died: खराब सड़क से आएदिन हादसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि पनवाड़ी मार्ग पर सड़क लंबे समय से टूटी हुई है। एक साइड के गड्ढों के कारण वाहन चालक अक्सर गलत साइड से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ।

 

राठ में हुआ यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर सवाल खड़ा करता है। यदि प्रशासन सड़क सुधार पर ध्यान नहीं देगा, तो ऐसे हादसे रुकना मुश्किल है।

 

One thought on “राठ में भीषण सड़क हादसा: डीसीएम की टक्कर से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

  • Tried ktslots1 the other day. Pretty standard stuff, you know? Some familiar titles. Might be worth a spin if you’re after something simple. Check them out at ktslots1.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version