राठ में भीषण हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, सात घायल
Rath Road Accident News: हमीरपुर जिले के राठ में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत और सात घायल। दो गंभीर को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

राठ में भीषण हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, सात घायल
Hamirpur News: राठ क्षेत्र में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा उरई रोड पर अमगांव तिराहे के पास हुआ। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:
हमीरपुर जिले की ताज़ा खबरें
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/hamirpur
उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रिपोर्ट
https://www.india.gov.in/
सामान लेकर लौटते समय पलटी ट्रॉली
चिकासी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सुरेश (40) गांव के ही शंकर राजपूत (40) के ट्रैक्टर से कस्बा अनाज बेचने आए थे। देर शाम ट्रॉली पर सरिया व सीमेंट लादकर वापस जा रहे थे। ट्रॉली पर चंद्रभूषण (52), नरेंद्र यादव (40), विपिन राजपूत (21), मिथुन (20), भइयालाल कुशवाहा (55), नीरज (36) और रोहित (25) सवार थे।
अमगांव तिराहे के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे सभी घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरेश कुशवाहा और भइयालाल कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में शिक्षक को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
दो घायल उरई रेफर
गंभीर रूप से घायल विपिन व नीरज की हालत नाजुक है, जिन्हें डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर किया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
पुलिस ने हटवाया ट्रैक्टर, शव भेजे मोर्चरी
जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क किनारे हटाया गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता को रातभर कोतवाली में बैठाए रखने का मामला चर्चा में, पेट्रोल पंप पर हुआ था विवाद
परिवारों में कोहराम
मृतक सुरेश व भईयालाल सब्जी की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। सुरेश की मौत से पत्नी गिरजा देवी व पुत्र आकाश का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं भईयालाल अपनी पत्नी सरस्वती और चार पुत्रों बृजेंद्र, प्रभु, देवेंद्र व पवन को रोता-बिलखता छोड़ गया।
यह भी देखें:
हमीरपुर ट्रैफिक नियम व सुरक्षा गाइडलाइन
https://uppolice.gov.in/
भारत में सड़क सुरक्षा प्रावधान
https://morth.nic.in/

