उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

Rath Panwadi road accident – पनवाड़ी मार्ग पर 11 माह में 8 मौतों का जिम्मेदार कौन?

Spread the love

Rath Panwadi road accident: राठ पनवाड़ी मार्ग पर बीते 11 माह में 8 मौतें हो चुकीं हैं। बड़ा सवाल है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? प्रशासन की इसपर नजर क़्यू नहीं जा रही? क्या इंसानी जानों की कोई कीमत नहीं है?

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Hamirpur News: जनपद में राठ से पनवाड़ी फोरलेन मार्ग है। राठ से पनवाड़ी जाते समय दाहिनी तरफ का मार्ग में उतार-चढ़ाव है जर्क एवं जंपिंग है। जिसके कारण लोग रॉन्ग साइड बाई तरफ वाली रोड पर आ जाते हैं। फ़ॉर लेन मार्ग पर एक ही साइड से वाहन आने और जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है।

 

 यह भी पढ़ें: राठ में भीषण सड़क हादसा: डीसीएम की टक्कर से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

 

Rath Panwadi road accident: 11 माह में काल के गाल में समा गए 8 लोग

राठ पनवाड़ी मार्ग पर 11 माह में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 जनवरी को पहाड़ी गांव निवासी रामसेवक राजपूत की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हो गई थी। 6 फरवरी को नगर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी मौला बख्श की चार पहिया वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। 18 मई को कानपुर जिले के जहांगीराबाद निवासी ट्रक चालक मुराद हुसैन की गलत साइड से आ रहे डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें: Voter list update UP: आप की एक गलती और वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानिए SIR अभियान का पूरा अपडेट

 

मौतों के बाद भी नहीं टूट रही जिम्मेदारों की नींद

14 जुलाई को नगर के बाइक सवार मुन्नू को गलत दिशा से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी। 13 अक्टूबर को मुस्करा खुर्द निवासी शीला पाठक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार 7 नवंबर को गलत दिशा से आ रही डीसीएम की टक्कर से सदर गांव निवासी बृजभान रैकवार, श्रीकिशन श्रीवास व राकेश कुमार श्रीवास की मौत हो गई है। कई मौतों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही।

 

यह भी पढ़ें: Aparajita Flower Benefits: ये चमत्कारी फूल बदल सकता है आपकी किस्मत और सेहत

 

Rath Panwadi road accident: खराब सड़क ने छीन लिए तीन माओं से उनके लाल

पनवाड़ी मार्ग पर शुक्रवार को बसेला गांव से पहले डीसीएम की टक्कर से सदर गांव निवासी बृजभान रैकवार (20), श्रीकिशन श्रीवास (22) व राकेश कुमार श्रीवास (20) की मौत हो गई थी। तीनों कस्बे से मजदूरी कर एक ही बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। पनवाड़ी की ओर से आ रहा डीसीएम एक तरफ का रोड खराब होने से गलत साइड से आ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दूसरी साइड का रोड सही होता तो तीनों युवकों की जान बच सकती थी।

 

Some important Links:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version