बेटी की शादी के लिए जमा किये थे डेढ़ लाख रुपये, बैंक खाते से गायब हुए
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ में बेटी के हाथ पीले करने के लिए महिला ने प्लाट बेच कर बैंक खाते में रुपये जमा किये थे। शादी की खरीदारी के लिए मंगल रुपये निकालने बैंक पहुंचीं। जहां अपना बैंक खाता खाली देख उनके होश उड़ गए। किसी ने उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए थे ।
राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला रामनगर निवासी रामरती पत्नी चंद्रशेखर प्रजापति ने बताया कि बीते वर्ष उन्होंने प्लाट बेचा था। जिसमें मिले तीन लाख रुपये कस्बा स्थित एक बैंक शाखा के अपने बचत खाते में जमा कर दिए थे। वहीं खाते में कुछ अन्य रुपये भी जमा किए थे। जिनमें से बड़ी बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए थे। बाकी रुपये छोटी बेटी की शादी के लिए जमा थे।
रामरती ने बताया कि छोटी बेटी की शादी 25 जनवरी को है। पीड़िता ने बताया कि 1 मई 2020 को एक दुकान से आधार कार्ड द्वारा अपने खाते से पांच हजार रुपये निकाले थे। तभी से लगातार 10-10 हजार करके उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल चुके हैं। मंगलवार को रुपये निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंचीं। जहां पता चला कि उनके खाते में मात्र 2 हजार रुपये बचे हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी ने कहा कि उन्हें मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है।