Rath News : लूट करने की फिराक में तमंचा लेकर खड़े थे तीन युवक, पुलिस ने दबोचा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली पुलिस ने लूट के इरादे से खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो तमंचा, छह कारतूस डंडे आदि बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कबूला है कि वह लूट करने की फिराक में खड़े थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
यह भी पढ़ें बैलगाड़ी पर होके सवार चली रे : बैलगाड़ी से विदा हुई दुल्हन, दूल्हे ने थामी बैलों की लगाम
राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कुर्रा रोड से मझगवां थाने के कुल्हैंड़ा गांव निवासी हिमांशु राजपूत, प्रवीन, जरिया थाने के इटैलिया बाजा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचा, छह कारतूस, डंडा व सब्बल बरामद हुई।
यह भी पढ़ें यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा : डाउनलोड करें दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र, बोर्ड ने डाउनलोड लिंक की जारी
पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि राहगीरों को लूटने के लिए खड़े थे। आरोपियों ने बताया कि घरों में घुसकर चोरी भी करते हैं। 25 जनवरी को दीवानपुरा निवासी शिक्षिका विनीता व एक अन्य मकान में चोरी की नियत से घुसने की बात भी कबूली। पुलिस टीम में एसआई विनेश गौतम, एसआई रोहित साहू, एसआई शिवम दत्त, कांस्टेबल अभिषेक राजपूत व शिवम कुमार रहे।