Rath News : युवक ने बाइक सवार बदमाशों पर लगाया मारपीट कर मोबाइल व चैन छीनने का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ शहर के चरखारी रोड पर एक महाविद्यालय के पास बाइक सवार युवक से बदमाशों ने मारपीट की। युवक ने मोबाइल फोन व गले से चेन छीनने का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक घटना स्थल पर शराब के नशे में पड़ा मिला था। मारपीट व लूट से संबंधित आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें इश्क में बगावत : 528 किलोमीटर दूर से आई प्रेमिका ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग
महोबा जिले के चरखारी थाने के बफरेता गांव निवासी आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को चिकासी से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे चरखारी रोड पर एक महाविद्यालय के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप लगाया कि मारपीट करते हुए फोन व गले की चेन छीन लिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।