क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ विधायक ने गोशाला में किया गाय पूजन, गोवंशों को खिलाया गुड़ व केला

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने गौशाला में पहुंच कर गायों का पूजन किया और माला पहनाई। वहीं गोवंशों को गुड़, चना और केले खिलाये।”

Rath MLA worshipped cows in the cowshed and fed jaggery and bananas to the cattle
Rath MLA worshipped cows in the cowshed and fed jaggery and bananas to the cattle

Hamirpur News : राठ विधायक मनीषा अनुरागी व एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने शनिवार को नगर पालिका की गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गायों की पूजा कर उन्हें माला पहनाई। गोवंशों को गुड़, चना व केला खिलाया। वहीं गोशाला में सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए।

 

 

यह भी पढ़ें  लेखपाल के अपहरण व हत्या से आक्रोश, लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

 

 

गोशाला के निरीक्षण के दौरान विधायक मनीषा अनुरागी व एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने गोवंशों के खानपान की व्यवस्था देखी। गोशाला प्रभारी मोहित शर्मा ने बताया कि गोवंश के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की गई है। कर्मचारी समय सेस चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं सर्दी से बचाव के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : मारपीट में घायल होने के बाद भी चोरों से भिड़ गया वृद्ध और छीन लिए असलहे

 

विधायक व एसडीएम ने सर्दी से बचाव के लिए गोशाला में जगह जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए। कहा गोशाला को चारों ओर से बंद रखा जाए जिससे गोवंशों को शीतलहर का प्रकोप न सहना पड़े। वहीं गाय का पूजन किया। माला पहनाई और गुड़ खिलाया। पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, बृजभूषण सोनी, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!