राठ विधायक ने बताईं सरकार की उपलब्धियां, चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने लींगा, टीकुर, करगवां आदि गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। वहीं सरकार की उपलब्धियां बताते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि उनकी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास पर ध्यान दे रही है। गरीब, उपेक्षित वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चलाईं जा रहीं हैं। बताया की अपनी सर्वजनहिताय नीतियों के कारण भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी बन गई है।
चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, रामआसरे राजपूत, रविंद्र शर्मा, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, महेंद्र गांधी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी आदि रहे।