उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयराज्यहमीरपुर

मर्डर के लिए स्पेशल तमंचा, 15 से 20 राउंड फायरिंग पर भी नहीं फटेगी नाल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Rath Kotwali police caught illegal arms factory
Rath Kotwali police caught illegal arms factory

Hamirpur, UP ; मर्डर करने के लिए स्पेशल तमंचा बनाया जाता है। इसकी खासियत यह होती है कि 15 से 20 राउंड फायरिंग करने पर भी इस तमंचे की नाल नहीं फटती। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है। वहीं 1-2 राउंड फायर करने वाले तमंचे अलग से बनाये जाते हैं। जिनकी कीमत 2 से 4 हजार रुपये होती है।

 

 

यह भी पढ़ें – रीता – सुनीता की प्रेम कहानी, देखें कैसे हुआ दो लड़कियों को आपस में प्यार

 

 

यह सनसनीखेज खुलासा राठ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए असलहा फैक्ट्री के कारोबारियों से पूंछतांछ के दौरान हुआ। पुलिस ने गोहानी गांव में चल रही असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जहां से 19 अवैध असलहे व भारी मात्रा में असलहा बनाने के औजार बरामद हुए। इस कार्रवाई पर एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

 

यह भी पढ़ें – रीता ने सुनीता की मांग में भरा सिंदूर, समलैंगिक विवाह के मंसूबे पर कोर्ट के आदेश ने फेरा पानी

 

 

एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया गोहानी गांव में नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध असलहा फैक्टरी संचालित हो रही थी। सूचना पर रविवार को राठ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी की। मौके से सरसई गांव के कल्लू विश्वकर्मा, ददरी के अमित राजपूत, अतरौली के अरविंद राजपूत, मंगल लोधी व बरदा के रूप सिंह को अवैध असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया। सभी आरोपी चोरी छिपे भारी मात्रा में अवैध असलहे बना रहे थे। मौके से अवैध असलहों का जखीरा मिला है।

 

 

यह भी पढ़ें – ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने चाचा के साथ फरार हुई छात्रा, 20 दिन बाद होनी थी शादी

 

 

आरोपियों ने बताया उनकी गैंग का मुखिया सरसई गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा है। जिसके कहने पर स्थान बदल बदल कर असलहा बनाते हैं। वहीं घूम फिर कर लोगों को 5 से 10 हजार में बेचते थे। बताया पिछले वर्ष कुरारा थाना क्षेत्र के चकोठी गांव में अरविंद व उसके साथी असलहा बनाते पकड़े गए थे। मौके से 1 देशी रायफल 315 बोर, 3 अद्धी 315 बोर, 8 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 32 बोर, 5 तमंचा 12 बोर व भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए।

 

 

 

यह भी पढ़ें – प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग

 

 

 

पूंछतांछ में आरोपियों ने जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले हैं। काम के हिसाब से असलहों की क्वालिटी व कीमत तय की जाती थी। अलग अलग मारक क्षमता के लिए विशेष तरह की तकनीक यूज होती है। फिलहाल पुलिस इस गैंग के सरगना की तलाश में है। असलहा फैक्ट्री बरामद करने वाली पुलिस टीम में राठ कोतवाल भरत कुमार, एसओजी प्रभारी सुरेश कुमार सैनी, एसआई शिवदान सिंह, हेड कांस्टेबल हिमांशु प्रताप गौतम, कांस्टेबल डेगराज सिंह, अमरबहादुर, कृष्ण कुमार, एसओजी कांस्टेबल उमाशंकर शुक्ला, अतुल कुमार, सुरेंद्र मिश्रा रहे।

error: Content is protected !!