क्राइम न्‍यूजहमीरपुर

राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Spread the love

Rath Farmer was murdered: राठ के चिल्ली गांव में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। नलकूप कोठी पर किसान का खून से सना शव मिला।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में दिनदहाड़े वृद्ध किसान की अज्ञात लोगों ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। फावड़ा मांगने गए पड़ोसी ने खून से लथपथ शव देख परिजनों को सूचना दी। किसान मूक बघिर था।

यह भी पढ़ें  दलित बेटी को बनाया जा रहा था आतंकी? केरल में धर्मांतरण, जिहाद की ट्रेनिंग और पाकिस्तान कनेक्शन तक की जांच

चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव

चिल्ली गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई विजय बहादुर उर्फ बौरा (70) शनिवार दोपहर करीब एक बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास अपने खेत में बनी नलकूप कोठी पर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसी वीरेंद्र फावड़ा मांगने पहुंचे। जहां नलकूप कोठी में चारपाई पर विजय बहादुर खून से लथपथ मिले।

यह भी पढ़ें  मौदहा बांध में डूबा लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर के स्टाफ पर डुबोने का आरोप

मूक बधिर था मृतक किसान

पास में ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। उन्होंने परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे उनकी मौत हो गई थी। राजेंद्र ने बताया कि भाई मूक बघिर था। उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है। बताया कि भाई के नाम पर 25 बीघा कृषि भूमि है। पत्नी मीरा देवी के साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

यह भी पढ़ें  लड़की के प्राइवेट पार्ट में मिली मॉइस्चराइजर की बोतल, राज खुला तो डॉक्टर भी रह गए दंग

Rath Farmer was murdered: जांच में जुटी पुलिस

बेटा कुलदीप राजपूत पीएसी झांसी में तैनात है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल रामआसरे सरोज ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। कोतवाल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version