रामलीला महोत्सव राठ: भगवान श्रीराम का भव्य राजतिलक, सम्मान समारोह में झलकी संस्कृति
Ramleela Rath Award Ceremony: राठ में रामलीला महोत्सव के दौरान भगवान श्रीराम का राजतिलक व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हैं.
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ में चल रहे रामलीला महोत्सव में गुरुवार रात भगवान श्रीराम का भव्य राजतिलक हुआ. इसके साथ ही पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया. कई विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों व पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए मंच से सम्मानित किया गया.
लायंस क्लब राठ विराट की ओर से सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए चार गरीब छात्राओं को साइकिल भी भेंट की गईं. इससे छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
Ramleela Rath Award Ceremony में मुख्य अतिथि की प्रेरक बात
समारोह के मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने राम दरबार की आरती उतारी और संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन हर व्यक्ति को धर्म, कर्तव्य और त्याग से भरा जीवन जीने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन पुरातन संस्कृति व संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाते हैं.
यह भी पढ़ें: राठ रामलीला महोत्सव में केवट-राम संवाद का भावपूर्ण मंचन, छलका भक्ति का रंग
सम्मानित किए गए विभाग और प्रतिभागी
महोत्सव में सहयोग देने वाले
• एलआईयू
• फायर ब्रिगेड
• यातायात पुलिस
• स्वास्थ्य व स्वच्छता कर्मी
• राम व शिव बारात झांकियां सजाने वाली मां शारदा स्कूल की छात्राएं
• मीडिया कर्मी
सभी को मंच से सम्मान पत्र प्रदान किए गए.
Ramleela Rath Award Ceremony में आतिशबाजी ने जीता दिल
कार्यक्रम के समापन पर रंगीन आतिशबाजी का अनोखा नजारा देखने को मिला. पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ कार्यक्रम में शामिल रही.
मंच पर मौजूद प्रमुख जनप्रतिनिधि
समारोह में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
समिति के पदाधिकारी कैलाशचंद्र अग्रवाल, सुरेश खेवरिया, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
• श्रीराम के जीवन दर्शन: https://hi.wikipedia.org/wiki/राम

Turkey hiking tours Wonderful Turkey tours packed with surprises! Every day brought new adventures and beautiful memories. https://meemelectronics.com/?p=19900
cái lz má mày cook nghe em, thằng cha em, địt con mẹ em,
cái lz má mày cook nghe em, thằng cha em, địt con mẹ em,