क्षेत्रीयहमीरपुर

Chess Competition: बालमंदिर राठ के सूर्यांश व सागर बने शतरंज के मास्टर

Spread the love

Provincial Chess Competition Winners: राठ के बालमंदिर के छात्र सूर्यांश व सागर प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में अव्वल रहे। विद्यालय में दोनों को सम्मानित किया गया।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: झांसी में आयोजित हुई प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज राठ के दो छात्रों ने सफलता पाई है। कालेज में छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए मेडल पहनाए गए।

यह भी पढ़ें  “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका

सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 24 व 25 जुलाई को झांसी के भानी देवी गायल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 36वीं प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता हुई। अंडर 19 में कालेज के छात्र सूर्यांश बुंदेला ने गत वर्ष के नेशनल स्तर के खिलाड़ी को पराजित कर द्वितीय स्थान पाया।

यह भी पढ़ें  तीन साल बाद टूटी उम्मीद, न्याय की गुहार लेकर राठ कोतवाली पहुंची सोनम

Provincial Chess Competition Winners: अंडर 17 में सागर प्रताप सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। प्रबंधक श्याम सुंदर राजपूत मुखिया व प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने मेडल देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। खेल आचार्य श्याम त्रिपाठी व कुलदीप गुप्ता को प्रबंधक ने बधाई दी।

One thought on “Chess Competition: बालमंदिर राठ के सूर्यांश व सागर बने शतरंज के मास्टर

  • This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version