क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के टोला गांव में जुगनू की तरह टिमटिमाते बल्ब, कूलर पंखे बने शोपीस

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र के टोला (औंता) गांव में ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए। उमस भरी गर्मी में हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से समस्या के निदान की मांग की है।

 

 

 

 

टोला गांव के सर्वेश मिश्रा, पुष्पेंद्र कुमार, विमल तिवारी, रामकरन गुप्ता, कृपाराम, रामसेवक, मातादीन, रामस्वरूप आदि ने बताया गांव में रखा ट्रांसफार्मर करीब 5 दिन से खराब है। जिससे लो वोल्टेज निकल रहा है। बताया घरों में लगे बल्ब जुगनू की तरह टिमटिमाते हैं। कहा लो वोल्टेज से पंखे आदि नहीं चलते।

 

 

 

 

ग्रामीणों ने बताया लो वोल्टेज की वजह से बारिश के मौसम में घरों व गांव की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। जिससे जहरीले कीड़ों का खतरा बना हुआ है। वहीं उमस भरी गर्मी से भी जूझना पड़ रहा है। बताया करीब तीन दर्जन परिवार लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया बिजली विभाग के अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!