राठ में प्रेमी की सरेराह चप्पलों से पिटाई, वायरल हुआ वीडियो
Premi Pitai Viral Video: राठ के जलालपुर रोड पर घर से भागे प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ा। प्रेमी की चप्पलों से जमकर पिटाई की गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
राठ में सरेराह हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में शनिवार सुबह का नजारा उस समय फिल्मी हो गया जब घर से भागे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। जलालपुर रोड पर परिजनों ने युवक को दबोचकर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाइक से भागा था प्रेमी युगल
महोबा जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार तड़के गांव के ही एक युवक के साथ बाइक से भाग गई थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने चारपहिया वाहन से पीछा करना शुरू किया।
कुछ दूरी पर पीछा करते हुए परिजनों ने दोनों को राठ कस्बे के जलालपुर रोड पर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें राठ में Minor girl harassment case: चलती बाइक से कूदी किशोरी, चाचा के दोस्त पर FIR दर्ज
चप्पलों से की गई युवक की धुनाई
जैसे ही युवती के परिजनों ने दोनों को रोका, वहां गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने युवक को सड़क पर रोककर चप्पलों से जमकर पीटा। आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस ने कहा – सूचना नहीं मिली
मारपीट के बाद युवती को परिजन चारपहिया वाहन से अपने गांव ले गए। वहीं युवक भी कुछ देर बाद अपनी बाइक उठाकर मौके से निकल गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राठ कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि कोतवाली में अब तक किसी ने इसकी सूचना नहीं दी है। हालांकि, उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें Khan Sir Gmail Controversy: अमेरिका जीमेल बंद कर देगा तो क्या सच में रुक जाएगी भारत की डिजिटल इकॉनमी
सोशल मीडिया पर बवाल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे परिजनों की नाराजगी बता रहा है तो कोई इसे कानून व्यवस्था पर सवाल मान रहा है।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में परिजनों को कानून का सहारा लेना चाहिए, न कि सड़क पर किसी को पीटना चाहिए।
भारतीय दंड संहिता (IPC) से जुड़े प्रावधान के अनुसार किसी की सरेराह पिटाई करना दंडनीय अपराध है।
यह भी पढ़ें राठ की आरती वर्मा को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड, आर्ट की दुनिया में बड़ी उपलब्धि
Premi Pitai Viral Video: राठ की यह घटना सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम संबंधों को लेकर परंपरा और आधुनिक सोच के टकराव को भी उजागर करती है। वायरल वीडियो ने इसे और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद क्या कार्रवाई करती है।

I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Carry on the excellent works guys I¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site 🙂
Hey! I’m at work surfing around your blog from my new iphone! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Keep up the superb work!
Hello, i think that i saw you visited my website thus i came to “return the favor”.I’m trying to find things to enhance my web site!I suppose its ok to use some of your ideas!!