उत्तर प्रदेशराज्य

दलित बेटी को बनाया जा रहा था आतंकी? केरल में धर्मांतरण, जिहाद की ट्रेनिंग और पाकिस्तान कनेक्शन तक की जांच

Spread the love

Prayagraj jihad conversion girl: प्रयागराज की 15 साल की दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल के कथित आतंकी कैंप में ले जाया गया। जहां जबरन धर्मांतरण और जिहाद की ट्रेनिंग दी गई। अब एजेंसियां टेरर फंडिंग और पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं।

 

विराट न्यूज नेशन, प्रयागराज न्यूज डेस्क।

प्रयागराज से केरल: एक लड़की, एक साजिश और धर्मांतरण की खौफनाक कहानी

Prayagraj News | Credit: PunjabKesari: जब फिल्म The Kerala Story आई थी, तो देशभर में हंगामा मच गया था। लोगों ने इसे “कल्पना” कहा, “प्रोपेगैंडा” बताया। लेकिन अब प्रयागराज में एक 15 साल की दलित लड़की के साथ जो हुआ, उसने इस फिल्म की सच्चाई को जैसे हकीकत में लाकर खड़ा कर दिया है।

The Kerala Story real case: फूलपुर की लड़की कैसे पहुंची त्रिशूर?

8 मई को प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र की एक दलित किशोरी को उसकी 19 वर्षीय सहेली दरकशा बानो ने बहला-फुसलाकर अगवा किया। उसे दिल्ली होते हुए केरल के त्रिशूर जिले में एक कथित Kerala terror module कैंप में पहुंचाया गया। वहां उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और Jihad Training दी गई।

यह भी पढ़ें लड़की के प्राइवेट पार्ट में मिली मॉइस्चराइजर की बोतल, राज खुला तो डॉक्टर भी रह गए दंग

मोबाइल और पैसे का लालच बन गया ब्रेनवॉश का ज़रिया

लड़की ने बताया कि उसे मोबाइल और नकद पैसे का लालच देकर इस्लाम कबूल करवाया गया। उसे ऐसे कैंप में ले जाया गया जहां हथियारबंद लोग मौजूद थे और उसे जिहादी विचारधारा सिखाई जा रही थी। ये घटनाएं एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करती हैं।

भागकर पहुंची रेलवे स्टेशन, फिर हुई Prayagraj पुलिस की एंट्री

किसी तरह वह लड़की त्रिशूर रेलवे स्टेशन तक भाग निकली। वहां मौजूद Child Welfare Committee (CWC) की मदद से उसे पुलिस ने सुरक्षित प्रयागराज वापस भेजा। फिर उसने मजिस्ट्रेट और पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई, जिसने सबको हिला कर रख दिया।

यह भी पढ़ें  मौदहा बांध में डूबा लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर के स्टाफ पर डुबोने का आरोप

मां की शिकायत से हुआ खुलासा

28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने फूलपुर थाने में शिकायत दी कि दरकशा बानो उनकी बेटी को धर्मांतरण के लिए केरल ले गई है। जांच में सामने आया कि मोहम्मद कैफ नाम का युवक भी इस साजिश में शामिल था, जिसने लड़की को प्रयागराज स्टेशन तक छोड़ा था।

दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस ने दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कैफ पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप भी है। लेकिन असली साजिशकर्ता मोहम्मद ताज अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश छत्तीसगढ़ और केरल तक कर रही है। ताज पर आरोप है कि वह लड़कियों को पैसे और नौकरी का झांसा देकर आतंकी संगठनों से जोड़ता है।

यह भी पढ़ें  राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका

Pakistan कनेक्शन और टेरर फंडिंग की जांच शुरू

अब ATS और खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। जांच में यह पहलू भी देखा जा रहा है कि इस नेटवर्क का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से तो नहीं है। साथ ही terror funding की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।

मां को धमकी भरा कॉल, दर्ज हुई FIR

जैसे ही ये मामला सार्वजनिक हुआ, पीड़िता की मां को एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया। इस पर अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। यह दिखाता है कि साजिशकर्ता कितने संगठित और खतरनाक हैं।

यह भी पढ़ें  UP में चौंकाने वाली प्रेम कहानी: रेप आरोपी पर दिल हार बैठी महिला, पति ने बयां किया दर्द

Love Jihad controversy: समाज के लिए चेतावनी

यह घटना न केवल एक लड़की के जीवन को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह समाज के लिए चेतावनी है कि कट्टरपंथी सोच किस हद तक पहुंच चुकी है। Minor girl conversion के ज़रिये बड़े नेटवर्क सक्रिय हो रहे हैं।

Prayagraj jihad conversion girl स्रोत लिंक

  1. PunjabKesari रिपोर्ट
  2. NBT रिपोर्ट
  3. Times of India
  4. The Kerala Story व विकीपीडिया

प्रयागराज में जो हुआ, वह महज़ एक ‘अपराध’ नहीं – यह एक सुनियोजित वैचारिक युद्ध है। हिन्दू समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है। धर्मांतरण के नाम पर बेटियों को मानसिक, धार्मिक और भावनात्मक रूप से तोड़ा जा रहा है। कानून को अपना काम करना है, लेकिन समाज को भी जागना होगा।

#PrayagrajNews #KeralaTerrorModule #MinorConversion #JihadTraining #LoveJihad #BreakingNews #TheKeralaStoryReal #HinduAlert

One thought on “दलित बेटी को बनाया जा रहा था आतंकी? केरल में धर्मांतरण, जिहाद की ट्रेनिंग और पाकिस्तान कनेक्शन तक की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version