देख सुदामा की दीन दशा, करुणा करके करुणानिधि रोए – प्रभु प्रिया रामायणी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के उत्सव पैलेस में चल रही श्रीमद भागवत कथा का सोमवार को विश्राम हो गया। बाल विदुषी प्रभु प्रिया रामायणी ने भगवान के 16108 विवाह और सुदामा चरित्र की कथा सुनाई। सुदामा की दीन दशा का वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।
यह भी पढ़ें रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
प्रभु प्रिया ने कहा कि सुदामा ने गरीबी से जूझते हुए भी भगवान का भजन नहीं छोड़ा। वह कहते थे जिसके पास भगवान नाम का धन है वह दुनियां में सबसे ज्यादा धनी होता है। अपने बाल सखा श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिकापुरी गए तो वहां भी कुछ मांगा नहीं। सुदामा के चावल के बदले भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अपार धन संपदा का मालिक बना दिया।
यह भी पढ़ें यूपी मौसम अलर्ट : प्रदेश भर में गरज चमक के साथ होगी बारिश और पड़ेंगे ओले
कथा व्यास ने कहा कि वैभव संपदा पाने के बाद भी सुदामा को अभिमान नहीं आया। कथा व्यास ने कहा भगवान की कथा मुक्ति दिलाने वाली है। परीक्षित काशीप्रसाद गुप्ता, केजी अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, विनोद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, रविंद्र कुमार अग्रवाल, मोतीलाल गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, पंकज सोनी, रमेश चंद्र सोनी, चंद्रशेखर मिश्रा, लखनलाल त्रिपाठी, उषा व्यास आदि रहीं।

**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.