राठ में फ्री की पानीपुरी खाना पड़ा महंगा, दरोगा व सिपाही पर हुई कार्रवाई
Police beat street vendor: पानीपुरी का विवाद दरोगा व कांस्टेबल को भारी पड़ गया। मारपीट का आरोप लगने पर एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: पानीपुरी के पैसे मांगने पर रेहड़ी संचालक से मारपीट के आरोप में राठ कोतवाली के दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। मारपीट से आहत रेहड़ी संचालक व ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत की थी। वहीं दरोगा ने सारे आरोपों को निराधार और दबाव बनाने की नीयत बताया है।
यह भी पढ़ें पति के तीन टुकड़े किए, 20 दिन तक प्रेमी के साथ पति की लाश पर सोई पत्नी
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी शिवा ने बताया कि दोपहर अपनी रेहड़ी लेकर गांव में फेरी लगा रहा था। तभी कोतवाली के दरोगा शिवम दत्त व सिपाही अमित कुमार गांव पहुंचे व उनकी रेहड़ी से पानीपुरी खाईं। आरोप लगाया कि पैसे मांगने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने से भड़के ग्रामीण मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचे।
यह भी पढ़ें चिल्ली का गीता हत्याकांड: लखनऊ से पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट, जुटाए साक्ष्य
Police beat street vendor: शिवा ने सीओ से मामले की शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने दरोगा व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं दरोगा शिवम दत्त का कहना है कि शिवा रास्ते में रेहड़ी लगाए था जिससे आनेजाने वालों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने रास्ते से रेहड़ी हटाने को कहा था। जिसको लेकर उनपर दबाव बनाने के लिए फर्जी आरोप लगाए गए हैं।
Hi, Neat post. There’s a problem with your website in internet explorer, would check this… IE still is the market leader and a good portion of people will miss your wonderful writing due to this problem.