1 लाख 38 हजार के गबन के आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र के बहगांव गांव में ग्रामीण की शिकायत पर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में धांधली व सरकारी धन के गबन की जांच कराई गई थी। जिसमे तत्कालीन प्रधान व दो ग्राम पंचायत अधिकारी दोषी पाए गए। जिनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली पुलिस ने वांछित ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम पंचायत बहगांव में विकास के लिए आई धनराशि में
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्रीचंद्र वर्मा द्वारा 10 नवंबर 2021 को कोतवाली में बहगांव गांव के पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश तथा ग्राम पंचायत अधिकारी महेश व धर्मेंद्र कुमार शिवहरे के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया डीएम के आदेश पर भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक अभियंता आरईडी की टीम से बहगांव में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच कराई गई थी।
जांच आख्या में ग्राम पंचायत निधि के खाते से निर्गत 13922 चेकों के माध्यम से 1 लाख 38 हजार रुपये का गबन पाया गया। जिसके लिए तत्कालीन प्रधान चंद्रप्रकाश, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश साहू व धर्मेंद्र कुमार शिवहरे को दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र शिवहरे कोर्ट से अग्रिम जमानत पर है।
You May Like this 👉
दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी की अधिसूचना से व्यापारी हुए खफा