देश

PM Modi in Bageshwar Dham: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, पं. धीरेंद्र शास्त्री के लिए कही यह बात

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

 

PM Modi in Bageshwar Dham: हनुमान जी की कृपा से छतरपुर में कैंसर अस्पताल बन रहा है। जिसके लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री बधाई के पात्र हैं। हनुमान जी की कृपा से आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। – पीएम मोदी

 

pm-narendra-modi-in-bageshwar-dham-foundation-stone-cancer-hospital-praised-dhirendra-shastri-for-initiative
pm-narendra-modi-in-bageshwar-dham-foundation-stone-cancer-hospital-praised-dhirendra-shastri-for-initiative

 

प्रधानमंत्री मध्यम प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में बाला जी महाराज की पूजा अर्चना की। वहीं डिजिटल तरीके से बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में मुझे बीरों की भूमि बुंदेलखं में दोबारा आने का अवसर मिला है। इस बार बालाजी ने मुझे फोन किया। प्रधानमंत्री ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना की।

 

 

यह भी पढ़ें  महाशिवरात्रि 2025: महादेव की आराधना का पावन पर्व, जानें इस दिन आप को क्या नहीं करना चाहिए

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरों की सेवा करना और दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। नर में नारायण, जीव में शिव की भावना से जीव मात्र की सेवा ही हमारी परंपरा है। कैंसर अस्पताल को लेकर उन्होंने कहा कि दस एकड़ भूमि पर बनने वाले इस संस्थान में पहले चरण में ही सौ बेड की सुविधा मिलेगी। कहा मैं इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं। साथ ही बुंदेलखंड की जनता को बधाई देता हूं।

 

 

यह भी पढ़ें  होली 2025: रंगों का त्योहार, महत्व और धूमधाम से मनाने के तरीके

 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर पूजा का केंद्र होने के साथ ही सामाजिक चेतना का केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों द्वारा दिया गया आयुर्वेद व योग का विज्ञान आज पूरी दुनियां में परचम लहरा रहा है। कहा नेताओं का एक दल ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है। यह हमारे पर्व व परंपराओं को गाली देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले यह लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। विदेशी ताकतें भी इनका साथ देतीं हैं। कहा कि महाकुंभ पूर्णता की ओर है। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!