पेट्रोलियम एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़ाए हाथ
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बाढ़ का भीषण कहर है। बांधों से पानी छोड़े जाने से शहर को घेरे नंदियां उफान मार रहीं हैं। आवागमन के रास्ते बंद होते जा रहे हैं। विस्थापित परिवार शरणार्थी कैंपों में मदद के लिए पहुंच रहे हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पेट्रोलियम एसोसिएशन जनपद इकाई आगे आई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पांच सैकड़ा लंच पैकेट वितरित किए।
एसोसिएशन के रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार पाठक के माध्यम से पांच सौ लंच पैकेट वितरित कराए। बताया एसोसिएशन प्रतिदिन पांच सौ लंच पैकट व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित कराएगा। आवश्यकता पर लंच पैकेट बढ़ाए जाएंगे। इस अवसर पर अवधेश पालीवाल, शांतनु गुप्ता, यशवर्धन शिवहरे, आलोक गुप्ता, मनीष, राजकुमार आदि मौजूद रहे।