स्कूलों के एकीकरण का शिक्षक संघ ने किया विरोध, विधायक को दिया ज्ञापन
Opposition to integration schools: प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों के एकीकरण के विरोध में शिक्षक संघ ने भी ताल ठोक दी है। राठ विधायक मनीषा अनुरागी को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: परिषदीय विद्यालयों के एकीकरण का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार शाम राठ विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सरकार के इस आदेश को निरस्त कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
एक निर्णय से बंद हो जाएंगे हजारों स्कूल
ब्लाक अध्यक्ष सरीला रामऔतार प्रजापति ने कहा कि एकीकरण के नाम पर हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व सौ से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर दिया है। हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम
पहले 20 हजार विद्यालय हो चुके हैं मर्ज
इससे पहले करीब 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। वर्तमान एकीकरण प्रक्रिया से रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। वहीं बच्चों पर भी इसका असर पड़ेगा। आरोप लगाया कि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें जेल जाने से डिप्रेशन में था युवक, जहर खाकर कर ली आत्महत्या
Opposition to integration schools: बैठक में विरोध का बना प्रस्ताव
कहा कि शिक्षक संघों की बैठक में इस निर्णय का एक स्वर से विरोध करने का प्रस्ताव पास हुआ है। जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, ब्लाक मंत्री सरीला अमित कुमार आर्य, मदन सिंह, केशव कुमार, अश्वनी कुमार, गौतम बुद्ध, महेश कुमार, प्रियंक त्रिपाठी, सोहित सोनकर, नरेंद्र सिंह, अर्चना राजपूत आदि शिक्षक रहे।
कांग्रेस भी कर चुकी है विरोध प्रदर्शन, पढ़ें संबंधित खबर-
सरकारी स्कूलों के विलय पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


cvdtjh
F*ckin’ awesome things here. I am very glad to see your article. Thanks a lot and i am looking ahead to contact you. Will you kindly drop me a e-mail?
Dead written content, appreciate it for selective information. “In the fight between you and the world, back the world.” by Frank Zappa.
you have got a fantastic weblog here! would you wish to make some invite posts on my blog?