क्षेत्रीयहमीरपुर

पुलिया निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने खोदी सड़क तो लग गया जाम

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

the villagers dug the road and got jammed
the villagers dug the road and got jammed

 

Hamirpur, UP ; मझगवां थाने के अटगांव में टोलाखंगारन मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क खोद डाली। बालू खदान मार्ग होने से दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। नायब तहसीलदार प्रमित सचान व मझगवां थाना पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। करीब चार घंटे बाद जाम खुला।

 

 

 

 

 

अटगांव गांव के प्रधान मलखान सिंह ने बताया टोला खंगारन मार्ग पर गोशाला के पास पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है। बताया पुलिया न होने से बारिश में गांव में जलभराव होता है। सुनवाई न होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सड़क खोद दी। इसी मार्ग से होकर टोला खंगारन मौरंग घाट पर ट्रक निकलते हैं।

 

 

 

 

 

सड़क पर गड्ढा होने से जाम लग गया। खदान संचालकों ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी। नायब तहसीलदार प्रमित सचान व मझगवां एसओ पंकज तिवारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। सड़क कटाव को बंद कर आवागमन सुचारू किया गया।

 

 

 

 

 

ग्रामीणों द्वारा जेसीबी से रास्ता खोद देने से बालू खदान का मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान करीब चार घंटे तक मार्ग जाम रहा व ग्रामीण हंगामा करते रहे। सुनवाई न होने पर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा गया। वहीं नायब तहसीलदार ने कहा ग्रामीण जल निकासी को लेकर चिंतित थे। जिन्हें समझा दिया गया है।

2 thoughts on “पुलिया निर्माण की मांग पर ग्रामीणों ने खोदी सड़क तो लग गया जाम

  • Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  • I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!