शेर-ए-बुंदेलखंड राजनारायण बुधौलिया के जन्मोत्सव पर कैंसर पीड़ित को दी 71 हजार की आर्थिक सहायता
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : बुंदेलखंड की राजनीति के धुरी रहे शेर ए हिन्द दिवंगत पूर्व सांसद व पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया का 64वां जन्म दिन उनके आवास पर मनाया गया। जहां कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए 71 हजार की आर्थिक मदद दी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र व उनकी उपलब्धियों का वर्णन किया। बुंदेलखंड की राजनीति में किंग मेकर कहे जाने वाले पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया का समाज सभी वर्गों में प्रभाव रहा है। जन्म दिन पर उनके परिजनों ने ब्लड कैंसर से पीड़ित पवित्र प्रजापति के इलाज के लिए 71 हजार रुपये की नकद धनराशि दी।
इस अवसर पर वीरनारायण बुधौलिया, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, सुरेश कुमार खेवरिया, आदित्य सक्सेना, मनोज कुमार बुधौलिया, हरीमोहन चंसौरिया, आनंद तिवारी, मुन्नालाल लाक्षाकार, अवधेश पाठक, राजेंद्र द्विवेदी, नीरज गुप्ता, गुरूजीत सिंह, प्रशांत बुधौलिया, मुकेश बुधौलिया, शुभांकर बुधौलिया, हरगोविंद तिवारी, रामजी आर्य, सुभाष आर्य, नरेश बाबू सक्सेना, कृष्णदत्त पटैरिया, रामकिंकर नगायच, उपेंद्र शर्मा सभासद, संजय हिंगवासिया आदि रहे।
Ridiculous story there. What happened after? Good luck!
What’s up, all the time i used to check webpage posts here in the early hours in the dawn, as i like
to gain knowledge of more and more.