क्षेत्रीयहमीरपुर

नगर विकास सेवा समिति का वार्षिकोत्सव: बालिकाओं व स्वच्छताकर्मियों को किया सम्मानित

Spread the love

Nagar Vikas Seva Samiti: राठ नगर में निस्वार्थ सेवाभाव के लिए नगर विकास सेवा समिति ने एक मिसाल कायम की है। मोक्षधाम जैसी जगहों की कायाकल्प में अहम भूमिका निभाई है।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Nagar Vikas Seva Samiti Annual function in rath

Hamirpur: राठ के उत्सव पैलेस में नगर विकास सेवा समिति का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ। जिसमें समिति की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। वहीं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों व स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें  International Book of Records में दर्ज हुई बालों से बनी आरती की पेंटिंग

मुख्य अतिथि सीओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि समिति द्वारा मोक्षधाम का कायाकल्प किया गया है। समाज हित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। सिलाई प्रशिक्षण में रागनी, प्रियंका, गुनगुन, पूजा कुमारी को प्रमाणपत्र दिए। वहीं ज्योति, निर्मल, सत्यम, सजल, धर्मेंद्र सहित 11 स्वच्छता कर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र दिए। आर्टिस्ट आरती वर्मा को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें  गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां

Nagar Vikas Seva Samiti के वार्षिकोत्सव में एक वर्ष के कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई। अध्यक्षता सुरेंद्र माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा, समिति के संरक्षक डॉ हरिओम नगायच, अध्यक्ष सत्यप्रकाश ताम्रकार, डॉ आरआर गुप्ता, मातादीन द्विवेदी, उमाशंकर गुप्ता, चंद्रशेखर मिश्रा, श्यामसुंदर मुखिया, महेश सोनी, कामता प्रसाद बबेले आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version