क्राइम न्‍यूज

Murder: बेटे ने मां को दीवान संग रंगरेलियां मनाते पकड़ा, मां ने देसी कट्टे से गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

Spread the love

Mother Shot Son: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही 18 वर्षीय बेटे को देसी कट्टे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला बाग थाना क्षेत्र के टकारी गांव का है।

 

 

विराट न्यूज नेशन, क्राइम डेस्क, मध्य प्रदेश।

 

Dhar, MP News: पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक इकेश 14 जून को अपनी मां से मिलने टिकरी गांव गया था। साथ में दोस्त और रिश्तेदार भी थे। उसकी मां ईडी बाई पिछले तीन-चार वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। वहीं उसका गांव के ही एक व्यक्ति दीवान सिंह के साथ अवैध संबंध था।

 

जब इकेश को पता चला कि उसकी मां खेत पर है, तो वह सीधे वहां पहुंच गया। खेत पर उसने अपनी मां को प्रेमी दीवान सिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसी को लेकर मां-बेटे के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

 

यह भी पढ़ें दुल्हन ने कोतवाली में दी शादी की दुहाई, बोली- दूल्हे के दोस्त नहीं छूटे तो शादी नहीं करूंगी

 

कुछ ही पलों में मामला इतना बिगड़ गया कि ईडी बाई ने प्रेमी दीवान से देसी कट्टा मंगवाया और गुस्से में बेटे पर गोली चला दी। गोली के छर्रे इकेश की कनपटी, गले और सीने में जा लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

Mother Shot Son: गवाह भी डर से भागे

इस वारदात को इकेश के दोस्त और रिश्तेदारों ने अपनी आंखों से देखा। लेकिन घटना इतनी भयावह थी कि वे घबराकर मौके से भाग गए। बाद में उन्होंने फोन पर मृतक के पिता को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

 

यह भी पढ़ें  पापा, आपसे हाथ जोड़कर विनती है..– पढ़िए रचना का वो आखिरी स्टेटस जिसने पूरे गांव को रुला दिया

 

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ईडी बाई और उसके प्रेमी दीवान सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 1(5), 25(1) BNS के तहत केस दर्ज किया है।

कुक्षी SDOP सुनील गुप्ता ने बताया कि “मामला गंभीर है, दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

 

यह भी पढ़ें “कट्टा लाओ, ब्राह्मण को जेल भेजना है” – अमेठी के दरोगा का वायरल ऑडियो सुनकर दहल उठे लोग

 

यह घटना मध्यप्रदेश में हालिया अपराधों की कड़ी में एक और सनसनीखेज मामला है, जहां पारिवारिक विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया।

एक मां का अपने ही बेटे के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार समाज को झकझोर देता है। यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों के ताने-बाने के टूटने की कहानी है। पुलिस की सख्ती और सामाजिक जागरूकता ही ऐसे मामलों पर रोक लगा सकती है।

2 thoughts on “Murder: बेटे ने मां को दीवान संग रंगरेलियां मनाते पकड़ा, मां ने देसी कट्टे से गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

  • Hey there! I know this is somewhat off topic but I was wondering if you knew where I could locate a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!