राठ में बिजली विभाग का मेगा कैंप, देखें किन तारीखों में कहां लगेगा कैंप
Mega camp electricity department: उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए बिजली विभाग मेगा कैंप लगा रहा है। यह कैंप राठ, सरीला, मुस्करा, गोहांड व ममना में आयोजित किये जायेंगे।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता राठ रमेश चंद्र ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मैगा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। 17, 18 व 19 जुलाई को नगर के रामलीला मैदान में कैंप लगाया जाएगा। 19 जुलाई को मुस्करा उपकेंद्र, 17 को गोहांड, 18 को सरीला व 19 को ममना में कैंप लगेगा।
यह भी पढ़ें राठ सीएचसी में अव्यवस्था पर अधिवक्ता ने उठाई आवाज, स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र
अधिशासी अभियंता ने बताया कि कैंप में उपभोक्ता त्रुटिपूर्ण बिलों में संशोधन का कार्य, भार वृद्धि, नए विद्युत संयोजन, खराब मीटर, विद्या परिवर्तन और बिजली चोरी राजस्व निर्धारण के लिए पंजीकरण कराकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर (Mega camp electricity department) लाभ उठाएं।